> अमरूद के 5 फायदे | Benefits Of Guava In Hindi

अमरूद के 5 फायदे | Benefits Of Guava In Hindi

अमरूद के फायदे

जुखाम में - अमरूद के बीज को पीसकर बारीक चूर्ण बना लें और गुनगुने पानी के साथ ले जुखाम दूर होगा। 

वीर्यवृद्धि में - अमरूद फल को छिलकों सहित पीसकर उसमें दूध मिलाकर छान लें फिर मिश्री मिलाकर पीने से वीर्य में वृद्धि होती है। 

पाचन शक्ति मे - पाचन शक्ति बढ़ाने के लिए भोजन के पश्चात दो पका अमरूद रोज खाएं भोजन शीघ्र पच जाएगा। 

अफरा में - अपरा होने पर अमरूद के फल को काटकर उसमें पिसी हुई काली मिर्च और काला नमक मिलाकर सेवन करने से लाभ होगा। 

कब्ज में - कब्जियत है तो कुछ दिनों तक सुबह दातुन करने के बाद खाली पेट अमरूद खाने से कब्ज से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा। 

अमरूद के पत्तों का भी सेवन करें अमरूद के पत्ते बहुत लाभकारी होते है



Fixing Geek - Lets Explore & Fix It

Visit Fixing Geek To Get Instant Help & Tips Related To Your Queries. I'm Here To Help You In Getting The Right Information on your queries.

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post